- साफ—सफाई व्यवस्था दुरूस्त देख की नगर पालिका प्रशासन की प्रशंसा
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में प्रशासन द्वारा ठंड को देखते हुए जलाए जा रहे अलाव व बनाये गए रैन बसेरा का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर में जगह जगह अलाव जलते पाए गए और रैन बसेरे में लोग मौजूद मिले। जिनसे डीएम ने बातचीत करते हुए नगर पंचायत द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारियां ली।
बताते हैं कि जिले में तापमान में गिरावट व शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह अलाव जलवाने एंव रैन बसेरा बनाये जाने का निर्देश दिया है। इसका कितना पालन हो रहा है हकीकत जानने के लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह रविवार की रात 9 बजे नगर का आकस्मिक निरिक्षण किया। डीएम बरईपार रोड व रोडवेज पर अलाव की व्यवस्था को देखा। रोडवेज परिसर में बने रैन बसेरा में रुके लोगों से सुविधाओं की जानकारी लिया। इसके बाद चुंगी चौराहे से होते हुए मंडी में गये। यूनियन बैंक के सामने व मंडी में सफाई कर रहे सफाई कर्मियों से बात किये।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह को नगर की साफ सफाई कराते रहने व सभी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था व लकड़ी की कमी न होने का निर्देश दिया। नगर वासियों से दुकान के सामने कूड़ेदान रखने की हिदायत दिये। ईओ की कार्य प्रणाली की तारीफ करते हुए जल्द ही पुन: रात 12 बजे भी किसी दिन आकस्मिक निरीक्षण करने की बात कही।
ठंड से बचाव के लिये एसडीएम को भी निर्देश देते हुए कहा कि किसी गरीब, निराश्रित को कोई परेशानी न हो। इस दौरान क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, एसडीएम अंजनी कुमार सिंह, ईओ अनिल कुमार सिंह, कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय सहित नगरवासी भी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WyGWN5
0 Comments