>धर्मापुर में चल रही
श्रीराम कथा
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर के भूलेमऊ गांव स्थित मेरे पंचमुखी हनुमानजी सरकार मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा में शक्तिपीठ शीतला चौकियां धाम से पधारे कथा वाचक श्रीश्री 1008 सदगुरु सरकार स्वामी सीताराम नाम शरण महाराज जी ने कहा कि श्रीराम कथा सुनने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बड़े कृपालु हैं। जिनकी भक्तों पर बड़ी ममता और कृपा है। प्रवचन के बाद प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
इस मौके पर काशी से पधारे भोलाचेतन ब्रह्मचारी जी महाराज, अयोध्याजी से पधारे संत महेंद्र शरण जी महाराज, छोटेलाल यादव, पहलवान राममूरत यादव, लालजी यादव, संजय यादव, सुरेशचन्द्र यादव, रामहित यादव, ओमप्रकाश मुन्ना, राजेश यादव, आलोक कुमार, बड़ेलाल, विष्णु, दीपक, केशव आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mE2C4Y
Tags
recent