नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर में कोविड-19 का टीकाकरण का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र जायसवाल ने फीता काटकर किया। कोविड-19 टीकाकरण के लिए पहुंचे आशा व एएनएम केंद्र पर समय के पहले पहुंच गए। केंद्र पर सबसे पहले जांच के बाद कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण सर्वप्रथम डा. अभिषेक भारद्वाज को लगायी गयी जिसके बाद अन्य लोगों के लिये शुरुआत की गई। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. पंकज कुमार, आनंद मिश्रा, अरविंद कुमार, अर्चना सिंह सहित आशा रेनू यादव, कंचन श्रीवास्तव सहित लगभग दो सौ लोगों को लगाया गया। उसी दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी लिये। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iJBVvu
Tags
recent