नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में साइबर सेल जौनपुर द्वारा पीड़ितों के खाते में 2 लाख रूपये वापस कराया गया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ितों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फोन कर धोखाधड़ी करते हुए खाते/एटीएम की डिटेल प्राप्त कर खाते से पैसा निकाल लिया गया है। प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को दी गई। साइबर सेल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए प्रथम आवेदक को रुपया 99980, द्वितीय आवेदक को 48100 रुपया एवं तृतीय आवेदक को 52000 रुपये की बड़ी रकम को वापस कराया गया। इस बाबत बताया गया कि आवेदिका प्रथम द्वारा यूपीआई एक्टीवेसन के लिए गूगल पर यूपीआई कस्टमर केयर नम्बर सर्च कराया जहां से आवेदिका को एक मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ जो साइबर ठग का था। इस पर आवेदिका ने फोन कर अपना यूपीआई एक्टीवेट करने हेतु प्रोसिजर जानना चाहा तो उधर से आवेदिका को एक लिंक मैसेज किया गया तथा बोला गया कि यह लिंक से आप एनीडेक्स ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिये तथा उसका पासवर्ड पूछकर उनके मोबाइल रिमोटली एक्सेस करते हुए उक्त साइबर ठग ने आवेदिका के खाते से सारे पैसा उड़ा लिया। साथ ही बताया गया कि आवेदक द्वितीय को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया जिस पर आवेदक के पुत्र बात कर रहे थे। फोन करने वाला व्यक्ति अपने आपको बैंक प्रबंधक बताते हुए बताया कि आपका एटीएम बंद हो जायेगा। आप उसे अपडेट कराइये जिसके झांसे में आकर आवेदक के पुत्र नें आवेदक के एटीएम की सारी डिटेल फोन पर शेयर कर दी जिससे साइबर ठग नें आवेदक के खाते से रूपया 48010 रूपया उड़ा लिया। आवेदक तृतीय के गूगल खाता से धोखा धड़ी कर साइबर ठगों ने आनलाइन गेमिंग कम्पनी से गेम की खरीददारी कर दो बार में रूपया 52000 का आन लाइन पेमेंट किया गया। साइबर सेल द्वारा की गयी उपलब्धि के बाबत पुलिस अधीक्षक श्री नय्यर ने कहा कि किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें, क्योंकि आजकल साइबर ठगों द्वारा अपने नम्बरों को विभिन्न आनलाइन कम्पनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट किया गया है। कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम, खाते क्रेडिड कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता, इसलिए कभी भी फोन काल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर न करें। किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते/देते समय यह अवश्य चेक करें कि क्यूआर कोड पेमेंट रिसीव करनें वाला है अथवा पेमेंट करने वाला है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2LQitAT
Tags
recent