ये हैं कश्‍मीर के सबसे छोटे पायलट, 20 साल की उम्र में ही Flying Pilot बन गये फरहान | #NayaSaberaNetwork

ये हैं कश्‍मीर के सबसे छोटे पायलट, 20 साल की उम्र में ही Flying Pilot बन गये फरहान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कई बार हमें बचपन में ही अंदाजा लग जाता है कि हमें बड़े होकर क्या बनना है। अगर हम अपनी पसंदीदा चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो वो हमें जरूर मिलती है। अपने बचपन के सपने को सच कर दिखाया है कश्मीर के फरहान मजीद ने। उन्होंने बचपन में आसमान में उड़ते प्लेन को देखा और ठान लिया की बड़े होकर पायलट बनेंगे उन्होंने ये कर दिखाया और अब वह कश्मीर घाटी के सबसे छोटे पायलट बन गये हैं। 
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा शहर के एक 20 वर्षीय युवक ने एक वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया है। फरहान मजीद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के कश्मीरी हैं। फरहान मजीद अवंतीपोरा के Mantaqui Higher Secondary School से 12वीं क्लास पास करने के बाद उत्तराखंड में फ्लाइंग एकेडमी ग्लोबल कोन्ट एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एक व्यावसायिक पायलट के रूप में प्रशिक्षित होने के लिए शामिल हुए। 
इस विषय पर बात करते हुए फरहान मजीद ने कहा, सारा श्रेय मेरे माता-पिता और परिवार के सदस्यों को जाता है और भगवान की मदद और आशीर्वाद से मुझे एक वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस प्राप्त हुआ। मैंने पिछले साल नवंबर, 2020 के दौरान एक वाणिज्यिक पायलट के रूप में अपना लाइसेंस प्राप्त किया। मलंगपोरा में भारतीय वायु सेना (IAF) का एक एयरबेस है और हम पूरे दिन और रात में हेलीकॉप्टर और अन्य विमानों की आवाज़ सुन सकते हैं। इसने मुझे एक पायलट बनने के लिए प्रेरित किया। 
फरहान के पिता अब्दुल मजीद ने भी अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है। अब्दुल ने कहा, “मेरा बेटा फरहान मजीद एक वाणिज्यिक पायलट बन गया है। उसे कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिला है और मुझे उस पर गर्व है। मैं दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति हूं। उन्होंने आगे कहा, "कठिनाइयाँ आएंगी लेकिन मैंने उन कठिनाइयों का साहसपूर्वक सामना किया।

*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MAwFOv
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534