भारत में कम हो रहे हैं कोरोना मामले, 24 घंटे में 14,256 नए केस सामने आए | #NayaSaberaNetwork

भारत में कम हो रहे हैं कोरोना मामले, 24 घंटे में 14,256 नए केस सामने आए | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 14,256 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में भारत (India) में कोरोना संक्रमण से 152 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के बाद अब देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 1 करोड़ 6 लाख के पार हो गया है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है। इनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 96.81 फीसदी हो गया है।
बेहतर हो रहा है रिकवरी रेट
सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 फीसदी है। 
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। 
कोरोना एक्टिव मामलों में भारत की रैंकिंग
बता दें कि एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 13वां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 8,37,095 सैंपल की जांच शुक्रवार को की गई।
भारत में शुक्रवार को 3.47 लाख स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया, जिससे कुल टीका लगने की संख्या बढ़कर 13,90,592 पहुंच गई है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के सातवें दिन शाम 6 बजे तक टीकाकरण से साइड इफेक्ट के कुल 267 मामले सामने आए थे।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

 

*Ad : जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3p9QCuc
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534