नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,375 नए मामले सामने आए। भारत में छह महीने बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,03,56,845 हो गई।
इसी दौरान देश में वायरस की वजह से 201 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,49,850 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। आपको बता दें कि देश में बीते दिन लगातार दूसरे दिन 17 हजार से कम, 16वें दिन 25 हजार से कम और 25वें दिन 30 हजार से कम नए केस आए हैं।
कोरोना सैंपल की टेस्टिंग जारी
भारत में पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के मामले 20 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं। अभी तक इस संक्रमण से 99,75,958 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,31,036 है। देश में रिकवरी रेट 96.32 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में सोमवार को 8,96,236 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या बढ़ कर 17,65,31,997 हो गई।
महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। दैनिक नए मामलों में से 84 प्रतिशत कोरोना केस 10 राज्यों - केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सामने आ रहे हैं।
शुरुआत में 30 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन
दो टीकों की मंजूरी के बाद, देश में जल्द ही बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाने वाला है। केंद्र सरकार ने पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई है। जिसमें एक करोड़ हेल्थकेयर वर्करों के साथ, 2 करोड़ फ्रंटलाइन और आवश्यक वर्कर्स और 27 करोड़ बुजुर्गों को शामिल किया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XhWHIp
Tags
recent