नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर : जौनपुर पहुंचे दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश यादव ने यहा एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप पार्टी दिल्ली माडल को पूरे उत्तर प्रदेश मे लागू कर एक नया एतिहास बनायेगी. उन्होने बताया की हम स्कूल व शिक्षा के बहतर सुझाओ पर कार्य करेंगे। जौनपुर पहुंचे नरेश यादव ने बताया कि हम चुनाव विकास के मॉडल पर ही लड़ेंगे हम जाति धर्म के आधार पर उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे आज उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा देश देख रहा है कि किस तरीके से दिल्ली में हमने सरकारी स्कूलों को मॉडल किया है हम विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी व अन्य पार्टियों से परस्पर प्रतियोगिता करना चाहते हैं।
वही एक सवाल पर किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसान का आंदोलन शुरू होने से पहले ही सदन में संजय सिंह ने एमएसपी का जबरदस्त विरोध किया था जब लोगों को समझ में आया तो यह एक आंदोलन के रूप में पूरे देश के सामने नजर आ रहा है। दिल्ली के महरौली के विधायक नरेश यादव का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने केंद्रीय कार्यालय पर स्वागत किया इससे पहले वह धर्मापुर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय को देखने के लिए भी गए थे वही पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर प्रजातंत्र जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सदर विनोद प्रजापति ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश अस्थाना, सोम वर्मा ,एसएन सिंह, आर एच खान आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3q48jex
Tags
recent