दिलीप घोष का तंज, प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममताश्री कर सकती हैं CM | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल लगातार जारी है। एक ओर जहां भाजपा ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर है तो वही टीएमसी भी भाजपा को निशाने पर रख रही है। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार पर बड़ा हमला किया है। दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर उसे अपना नाम दे रही है। दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी चुनाव से पहले प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममता श्री कर सकती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने बंगाल में कोरोना वैक्सीन फ्री में देने का ऐलान किया था।

दिलीप घोष का तंज, प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममताश्री कर सकती हैं CM | #NayaSaberaNetwork


दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाने का पश्चिम बंगाल सरकार का निर्णय चुनाव को देखते हुए लोगों को मूर्ख बनाने की चाल है। वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों के प्रति फर्जी चिंता व्यक्त करती है क्योंकि केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों की मांगें मानने को तैयार नहीं है। राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित हैं। घोष ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अगर बंगाल सरकार किसानों को लेकर चिंतित है तो वह नए कृषि कानूनों को लागू करने में बाधाएं क्यों उत्पन्न कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का भरोसा खोने के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने के लिए राजी हुईं।

*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38xqHXl
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534