नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मारवाड़ी जनकल्याण परिषद, भायंदर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सीनियर सिटीजन हॉल, जैसलपार्क चौपाटी, भायंदर पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में 3 दिव्यांगों को ट्रायसाइकल, 100 दिव्यांगों, 80 सफाई कर्मियों व 20 सुरक्षा गार्डों को कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ संजीव गुप्ता का स्वागत शॉल व पुष्पगुच्छ से परिषद के वरिष्ठ महावीर शर्मा, किशन मोर व अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने किया। नगरसेवक रोहिदास पाटिल, शानु गोहिल, रथिन दत्ता, जितेंद्र कोठारी, सचिव संदीप सराफ, कोषाध्यक्ष शिव कुमार जोगानी, जयप्रकाश गुप्ता, भरत अग्रवाल, सुशील टिबड़ेवाल, राजेंद्र तिवाड़ी, विमल अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, देवकीनंदन मोदी, सुशील पोद्दार, संजय अग्रवाल, योगिता शर्मा, निरुपमा दवे, शिखा भटेवडा, दीपा केजड़ीवाल, ज्योति हर्षवाल समेत परिषद के सभी पदाधिकारी व सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने संस्था द्वारा किए जा रहे जनसेवी कार्यों की जानकारी दी। सचिव संदीप सराफ ने अतिथियों तथा आयोजन को सफल बनाने वाली संस्था की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3smUauV
Tags
recent