नया सबेरा नेटवर्क
शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी जन आंदोलन की चेतावनी
भायंदर: मीरा भायंदर में चल रहे जल संकट के बीच प्रभाग क्रमांक- 10 की शिवसेना नगरसेविका श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडे ने मीरा भायंदर महानगर पालिका की जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र देकर तत्काल उनके वार्ड में हो रही पानी की भारी किल्लत का स्थाई समाधान करने की मांग की है। कार्यकारी अभियंता को लिखे पत्र में श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडे ने कहा है कि यदि शीघ्र ही उनके वार्ड में जल संकट को दूर नहीं किया गया तो वह अपने वार्ड की जनता के साथ आंदोलन करेंगी। श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडे के अनुसार वह अपने वार्ड के जल संकट को लेकर कई बार पत्र लिख चुकी है। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जल संकट की समस्या पूर्ववत बनी हुई है। ऐसे में वाध्य होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39VWO2h
Tags
recent