> यूपी बिहार त आपन माटी हव - पवन सिंह
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। वी. प्रांजल फिल्म क्रियेशन ( प्रोडक्शन हाउस ) के तहत "मेरा भारत महान " भोजपुरी फिल्म की सूटिंग में हिस्सा लेने जौनपुर पहुंचे फिल्म स्टार एवं गोरखपुर से सांसद, रवि किशन एवं स्टार अभिनेता पवन सिंह का ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर के प्रांगण में स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर अभिनेता रवि किशन, पवन सिंह, फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी, का सम्मान प्रोडयूसर सत्यजीत राय, विपुल राय, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद राय द्वारा किया गया।
सांसद व अभिनेता रवि किशन ने कहा कि कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री टूट चुकी थी, ऐसे में प्रोड्यूसर सत्यजीत राय एवं विपुल राय ने फिल्म इंडस्ट्री एवं फिल्म बनाकर कलाकारों को रोजगार देने का काम किया है, इनकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है, पवन सिंह ने कहा कि मेरी और रवि किशन की जोड़ी एक बार फिर मेरा भारत महान के माध्यम से धमाल मचायेगी, जहां एक तरफ पवन सिंह ने कई भोजपुरी गाने गाकर व क्षेत्रीय लोगों को खुद को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि यूपी व बिहार त अपन माटी हौ,
इसे सुनकर लोगों ने तालीयों की गड़गड़ाहट से पवन सिंह का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर रवि किशन ने अपना लोकप्रिय डायलाग ''जिन्दगी झंड बा फिर भी घमंड बा "बोलकर लोगों का मनोरंन किया। इस मौके पर संत प्रसाद राय, शिक्षक नेता रमेश सिंह, राधेश्याम राय, सुरेन्द्र राय बथुआवर, डा. देवरुप तिवारी , प्रधानाचार्य डा. जंगबहादुर सिंह, सुभाष सिंह,राजेश सिंह, गजाधर राय, विपुल राय, विद्याधर राय 'विद्यार्थी' श्रीप्रकाश राय, उमेश राय, चन्देसर राय, मनोज राय, एडीम रामप्रकाश, खूश्बू, महेश, आशीष राय, आशीष पाठक, शिवमंदिर राय, सलमान व छात्र छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के लोग एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद राय व अतिथियों के प्रति आभार सत्यजीत राय ने ज्ञापित किया ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Mradra
0 Comments