नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मराठी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विले पार्ले के भाजपा विधायक एडवोकेट पराग अलवनी ने मराठी पत्रकारों को बधाई देते हुए मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य बालशास्त्री जांभेकर को याद किया। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी 1832 को आचार्य बालशास्त्री जांभेकर ने मराठी भाषा का पहला अखबार "दर्पण" शुरू किया। तब से मराठी पत्रकारिता लगातार ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रही है। पराग ने कहा कि मराठी पत्रकारिता के माध्यम से पत्रकारों ने मराठी संस्कृति तथा महाराष्ट्र के गौरव को लगातार बढ़ाने का काम किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38llSR0
Tags
recent