अरशद हाशमी
मडियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला खैरूद्दीगंज वार्ड स्थित विधायक अपना दल एस. डा. लीना तिवारी के आवास पर शनिवार को तीन बजे के आस पास मिर्जापुर सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस अनुप्रिया पटेल का आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुष्प माला व बुके देकर स्वागत किया। स्थानीय विधायक ने रष्ट्रीय अध्यक्ष को तिलक लगाकर व अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया तथा विधायक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भोजन कराया भोजनोपरांत प्रेसवार्ता की।
प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव में की चर्चा की गयीं तो उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही हैं। हमारे पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी पार्टी कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने वाले व्यक्ति को 40 सक्रिय सदस्यों की टीम बनने होंगे और उसी आवेदनकर्ता के आवेदन पर विचार किया जायेगा। जिला कमेटी ही चुने हुए नामां को अग्रेषित करेगी। उसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करने पूर्व मंत्री बसपा व पूर्व अधिवक्ता बंसनरायन पटेल के गांव जैसिंहपुर के लिए रवाना हो गयीं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अपना दल एस शिवनायक पटेल, मछलीशहर जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, सुनिता पटेल, संयोगिता चौहान, ललई सरोज, उदय पटेल, सुनील पटेल, रमाशंकर पाल, संतोष दूबे, वेद प्रकाश चौबे, आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3otP7q9
Tags
recent