नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सोडावाला लेन मनपा इंग्लिश स्कूल, बोरीवली पश्चिम के चार विद्यार्थियों ने पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बना कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आर/मध्य विभाग में स्थित यह विद्यालय अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है।
पांचवी कक्षा के जिन विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है उनके नाम विशेष कुमार शर्मा, दिलशाद खान, अरुण कुमार मल्लाह तथा दीपक मेडी है। शिक्षणाधिकारी श्री महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती दीपिका पाटिल तथा मुख्याध्यापिका श्रीमती सूचना संखे ने सभी विद्यार्थियों और वर्ग शिक्षिका श्रीमती हर्षदा गावडे तथा आराधना भट को बधाई दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/382I6H6
Tags
recent