> ऋषि यादव ने दिव्यांग परिवार को दी आर्थिक मदद
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। कोरोना की शुरुआत में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच दूध बांटकर सुर्खियां बटोरने वाले समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव कोरोना महामारी की शुरुआत से ही अब तक लगातार चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। कुटिया के माध्यम से बच्चों के अंदर शिक्षा की ललक जगाने के साथ बच्चों को नियमित दूध, पौष्टिक आहार वितरित कर ऋषि ने नागरिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग को समाज के जरुरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनने को प्रेरित कर रहे हैं। अभी तीन रोज पहले भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में दर्शक-दीर्घा में खड़े ऋषि को मंच पर बुलाकर सम्मान दिया था। पार्टी और समाज से मिल रहे इस लाड-दुलार ने ही ऋषि का मनोबल बढ़ा रखा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन समाजवादी कुटिया जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया।
श्रीमती डिंपल यादव के जन्मदिन पर कुटिया में बच्चों के बीच केक काटा गया और मिठाई बांटी गयी। साथ ही ऋषि यादव ने उनके द्वारा किये गये कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने अग्रजों के विचारों और सद्भावनाओं का कद्र करना चाहिए। उससे हमें समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है और हम अपने मंजिल की ओर आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग परिवार के हरेक सदस्य को एक-एक सेट कपड़े एवं 5100 रूपये नगद दिया।कार्यक्रम में श्री चन्द्र यादव शुभम व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bPhkUO
Tags
recent