चेतन सिंह
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हसिया गांव में शुक्रवार की सुबह 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर मौत हो गई यह मनहूस खबर जैसे ही मायके वाले को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार अजय कुमार पत्नी सपना देवी उम्र 22 वर्ष की शादी दो वर्ष पूर्व जमालपुर थाना मछलीशहर के अभयराज के पुत्री से हुई थी। सूचना पर पहुचे दर्जनों लोगों के साथ परिवरिकजनो दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों पर मारने पीटने के साथ ही हत्या करने का आरोप लगा कर शव न ले जाने की बात कहने लगे। घटना के करीब 2 घण्टे बाद सीओ मछलीशहर विजय सिंह भी मौके पर पहुच कर छानबीन में जुट गए। मृतिका के पिता अभयराज व माँ कांति देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि, दहेज की मांग पूरी न करने पर आए दिन सभी लोग मारपीट करते थे। घटना के 8 घण्टे बाद नायब तहसीलदार के पहुचने के बाद परिजनों ने शव को पंचनामा करने के लिए पुलिस को सुपुर्द किया। मृतिका का पति अजय कुमार रोजी रोटी के ख़ातिर बड़ोदरा में काम करता है। इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा ने बताया कि, मृतिका के पिता के तहरीर के आधार पर 9 लोगो के ख़िलाफ़ धारा 498A, 304B आईपीसी 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ooSOwA
0 Comments