नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित शालाओं में पढ़ने वाले उन पांच विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिन्होंने राज्यस्तरीय तथा राष्ट्रस्तरीय खेलों में मनपा का नाम रोशन किया। आर दक्षिण तथा पी उत्तर विभाग में स्थित शालाओं में पढ़ने वाले 5 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर तथा राष्ट्र स्तर के खेलों में पदक प्राप्त किया था। बजाज रोड मनपा शाला सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में महापौर क्रीड़ा शिष्यवृत्ती के रूप में इन बच्चों को ट्रैक सूट, शूज शाक्स, टी-शर्ट, प्रमाण पत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । साथ ही उनको प्रशिक्षण देने वाले शारीरिक शिक्षण शिक्षकों को भी टी-शर्ट,कैप, प्रमाण पत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि के रूप में पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे उपस्थित रहीं । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक राजेश घाडगे ,प्राचार्य रविंद्र परदेशी, कनिष्ठ पर्यवेक्षिका सत्यशिला कांबले आदि मान्यवर उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iX2ixT
Tags
recent