नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: सांताक्रुज पूर्व तथा खार पूर्व स्थित डिफेंस की जमीनों पर बनी अनेक झोपड़ियों का बायोमेट्रिक वर्ष 2018 में नहीं हो पाया था। महाराष्ट्र राज्य के परिवहन तथा संसदीय कार्य मंत्री एडवोकेट अनिल परब के निर्देशानुसार मुंबई के पूर्व महापौर तथा शिवसेना नगरसेवक विश्वनाथ महाडेश्वर के सराहनीय प्रयासों के चलते एक बार फिर , डिफेंस की जमीन पर बनी झोपड़ियों के बायमेट्रिक का काम शुरू हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व महापौर ने बताया कि डिफेंस की जमीन पर बनी जिन झोपड़ियों के बायोमेट्रिक 2018 में नहीं हो पाए थे , वे झोपड़ी धारक, आवश्यक सभी कागज पत्रों को तैयार रखें। माझे घर प्रतिष्ठान की स्वीकृति मिल चुकी है। इस काम में किसी भी एजेंट को नियुक्त नहीं किया गया है । इसलिए किसी को भी किसी प्रकार के पैसे ना दें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए बांद्रा पूर्व स्थित एसआरए ऑफिस, पांचवा मंजिल पर बायोमेट्रिक अधिकारी से संपर्क करें तथा उन्हें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bGIeOJ
Tags
recent