नया सबेरा नेटवर्क
सिकंदर भारती
रामनगर, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के अन्तर्गत जयरामपुर के कंपोजिट विद्यालय में अराजक तत्वों ने 31 दिसम्बर की जमकर पार्टी मनायी। विद्यालय में मांस पकाया और शराब पी। इतना ही नहीं विद्यालय की संपत्ति को नुकसान भी पहुँचाया। विद्यालय में लगे पेड़ फुलवारी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर विद्यालय में लगे मीटर से 30 मीटर केबल भी काट ले गए जब सुबह प्रधानाचार्य फौजदार अपने विद्यालय में आए तो विद्यालय की हालत देख अवाक रह गए फिर उन्होंने ग्राम प्रधान को फोन कर विद्यालय में बुलाकर परिसर की हालत से परिचित कराया।
बताया गया कि यह विद्यालय में पहली घटना नहीं है यह 2017 से लेकर आज तक चौथी घटना है, जिसमें पूर्व की घटना की जानकारी मड़ियाहूं थाने पर दिया गया था। पुलिस द्वारा एफ आई आर भी दर्ज हुआ था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण चोरों द्वारा यह चौथी घटना को अंजाम दिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2X2DVEQ
Tags
recent