नया सबेरा नेटवर्क
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोबरा ग्रामसभा में बीते 29 दिसंबर को एक जंगली लकड़बग्घा पागल होकर ग्रामीणों को घायल करते हुए सपा के केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान पर भी घात लगाकर हमला कर दिया लेकिन अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नीरज ने लकड़बग्घे को 3 से 4 बार पटखनी देते जंगल की ओर खदेड़ दिया। इस लड़ाई में जहां नीरज के पैर में चोट आयी, वहीं ग्रामीणों ने घेर करके लकड़बग्धे को मार गिराया। इसकी जानकारी होने पर हिंद केसरी लालजी पहलवान उनके आवास पहुंचे जहां उनकी बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाते हुये कहा कि नीरज ने पहलवान शब्द का सम्मान बचया। इसी क्रम में बिरहा गायक रामजनम टोपी वाला, लालचंद्र यादव, संजय पाल, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज, संजय सरोज, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, राजकुमार सरोज, आशीष यादव, विशाल राय, संतोष यादव, नीरज पिंकल, अभिषेक सेठ सहित तमाम लोगों ने नीरज पहलवान की बहादुरी पर प्रशंसा करते हुये उन्हें बधाई दिया। इसी क्रम में धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद बदायूं तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज राय ने दूरभाष के माध्यम से नीरज के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये उनके साहस की सराहना किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rR3cQH
Tags
recent