नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील क्षेत्र निवासी दो शिक्षकों के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में चयन होने से उनके परिजनों में प्रसन्नता है । सरपतहां थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरी निवासी किसान स्व किंसराज मौर्य के बेटे उदयभान मौर्य का चयन खंड शिक्षाधिकारी के रूप में हुआ है। उदयभान मौर्य प्रयागराज जनपद के मांडा ब्लॉक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीसेन में प्रभारी हेड मास्टर के रूप में तैनात है। तीन भाइयों में सबसे छोटे उदयभान के दो भाई चंद्रभान, सूर्यभान खेती करते हैं। बेटे के चयन पर माता सुमित्रा देवी प्रसन्न हैं। इंटर कॉलेज जमुनिया से इंटर मीडिएट, टीडी कॉलेज जौनपुर से स्नातक, परास्नातक व बीएचयू से बीएड करने वाले उदयभान ने इसका श्रेय अपने परिजनों, मित्रों को दिया। इसी प्रकार खुटहन ब्लाक के ग्राम अहरपुर निवासी राजनाथ यादव के बेटे शशिकांत का चयन खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार की शाम खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया । इसमें जौनपुर जनपद से काफी संख्या में अभ्यर्थियों के चयन से उनके परिजनों की खुशियां बढ़ गई हैं। खुटहन विकास खंड के ग्राम अहरपुर निवासी शशिकांत यादव इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सैदपनौली में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात हैं। अब वह खुद खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में चयनित हो गए। गजराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जमुनियां से इंटर, टीडी डिग्री कॉलेज से स्नातक, बीएचयू वाराणसी से परास्नातक और राज कॉलेज जौनपुर से बीएड में गोल्ड मेडलिस्ट शशिकांत ने इसका श्रेय अपनी माता श्रीमती शीला यादव, पिता राजनाथ यादव जो जनपद बदायूं में एनए इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं को दिया । दो भाइयों में शशिकांत बड़े और छोटा भाई चंद्रकांत भी तैयारी कर रहा है। इस प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान दोनों शिक्षकों ने इसका श्रेय अपने गुरुजन और मित्रों को दिया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3j3hUQt
Tags
recent