नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मीरा भायंदर नागरिक संस्था की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड से बचाव के लिए 300 जरूरतमंदों को मुफ्त कंबल का वितरण भायंदर पश्चिम के गणेश देवल नगर में समाजसेवी गजेंद्र भंडारी के मार्गदर्शन में किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश कावडिया के नेतृत्व तथा सचिव सीए अभिषेक तिवाड़ी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मनपा स्थायी समिति के पूर्व सभापति एवं नगरसेवक एड रवि व्यास, नगरसेवक दरोगा पांडे, समाजसेवी सतीश भूपतानी, शैलेश महामुणकर, गोपाल राठी, मनोज पंचलंगिया, राकेश मिश्रा, सीए मनोज खेमका, दशरथ सिंह देवड़ा, गिरीश शर्मा, सुमित चतुर्वेदी, सीए महेंद्र पुरोहित, सुरेश दाधीच, मनमोहन मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष ओमप्रकाश कावडिया ने बताया कि संस्था इसके अलावा भी समूचे वर्ष भर तमाम सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन करती है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38FSHYJ
Tags
recent