नया सबेरा नेटवर्क
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगवां कला मार्ग से बुधवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने वाली अप मिश्रित शराब तथा एक पिकअप बरामद किया है।
बताते हैं कि चवरी बाजार में पुलिस खड़ी थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप पर शराब बनाने वाली केमिकल अवैध ओपी कुछ लोग लादकर जलालपुर रोड से चौवरी की तरफ ले जा रहे है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और चवरी नहर पुलिया के पास पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप चालक द्वारा पुलिस टीम की गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो वह लोग चवरी मझगवा मार्ग पर गाड़ी खड़ी करके भागने लगे। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है वाहन मे 50-50 लीटर के प्लास्टिक का 15 गैलन लदा हुआ था। जिसमें लगभग 750 लीटर ओपी भरा हुआ था। पुलिस दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। पकड़ने वाली टीम में पराऊगंज चौकी इंचार्ज युगल किशोर राय, एसआई संजय सिंह, हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, विनोद पाल, योगेश नारायण मिश्रा, एचसी गौतम रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/395jjS5
Tags
recent