उत्तर प्रदेश में रहकर भी हम कर सकते हैं ,पूर्वांचल का विकास-डॉ दृगेश यादव | #NayaSaberaNetwork

उत्तर प्रदेश में रहकर भी हम कर सकते हैं ,पूर्वांचल का विकास-डॉ दृगेश यादव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दृगेश यादव ने पूर्वांचलवासियों के नाम अपील करते हुए कहा कि वे पूर्वांचल में विकास की अवधारणा के समर्थक हैं । पूर्वांचल के विकास के लिए अलग राज्य की मांग करना सर्वथा अवांछनीय है । उन्हें नहीं लगता कि पूर्वांचल का विकास अलग राज्य की शर्त पर ही सम्भव है । पूर्वांचल विकास परिवार कोई राजनैतिक दल नहीं है । यह एक कड़ी है पूर्वांचल के गाँवों और मुम्बई में बसे उन तमाम पूर्वांचलियों के लिए जो अपना खेत खलिहान छोड़कर कोसों दूर अपनी मिट्टी की याद सीने में संजोये दिन रात कड़ी मेहनत कर अपना जीवन यापन करते हैं । किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर ये हताश हो जाते हैं कि सब दिन तो हम मुम्बई में रहे ,अब गाँव में हमारा कौन ?? दूसरी बात शहरों की ओर गाँव छोड़कर अंधा पलायन करना भी भौगोलिक दृष्टि से उचित नहीं है । हम क्यों न अपने सुंदर पूर्वांचल को ही विकसित रूप प्रदान कर और सुंदर बनायें एवं विकास की नई गंगा बहायें। कल कारखानों पर केवल महाराष्ट्र और गुजरात का ही हक नहीं है । क्यों न हम संगठित रूप से व्यवसाय और कारखानों को अपने पूर्वांचल में स्थानांतरित करें ? गाँव की किवाड़ों पर उदास लटकते ताले भी अब पूछते हैं मालिक कब आओगे ? भारत एक कृषि प्रधान देश है हमारा ढंग से मार्गदर्शन हो तो किसान भाई भी अच्छा जीवन यापन कर सकते हैं । पंजाब के किसान देखिए वो किस उद्योगपति से कम हैं । हमारा जय पूर्वांचल का नारा पूर्वांचल के विकास के लिए एक आग्रह है , एक अनुरोध है , एक विनम्र चेतावनी है उन तमाम सत्ताधीशों के लिए जो पूर्वांचल के  विकास को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं । आप भी अपने पूर्वांचल की आवाज़ बन सकते हैं । हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकते है । डॉ दृगेश यादव ने कहा कि जब कहीं कोई रिक्तता  दिखाई दे , अन्याय हावी होने लगे । ऐसे समय आप एक बार जरूर जय पूर्वांचल कहना । सफलता कितनी मिलेगी मैं नहीं कह सकता पर हाँ पूर्वांचल के विकास का आगाज़ जरूर होगा । आशा है हम सब पूर्वांचल की आवाज़ बनेंगे , अपने सुंदर पूर्वांचल को एक नया रूप प्रदान करेंगे।

*Ad : युवा समाजसेवी व जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष2021,मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की आप सभी को कोटिशः बधाई व अशेष शुभकामनाएं*
Ad



*Ad : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Xwelsk
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534