Adsense

खेल से होता है युवाओं का नैसर्गिक विकास: रानू | #NayaSaberaNetwork

खेल से होता है युवाओं का नैसर्गिक विकास: रानू | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो-4 ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते प्रबंधक रानू
सुइथाकला, जौनपुर। खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल के द्वारा हीं  युवाओं में नैसर्गिक प्रतिभा का विकास होता है, साथ हीं आत्मवि·ाास,अनुशासन एवं आपसी सौहार्द की भावना भी बलवती होती है। उक्त बातें युवा कल्याण एवं  प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास खण्ड स्थित श्री गांधी स्मारक शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय समोधपुर के खेल मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंधक ह्यृदय प्रसाद सिंह ''रानू'' ने  कही। खेल की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वस्थ युवा शक्ति से ही सशक्त भारत के निर्माण की परिकल्पना की जा सकती है
 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राम कृपाल यादव व आशा राम यादव के संयोजन में सम्पन्न क्रीडा प्रतियोगिता में विकासखण्ड के कई गांवों के खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया।100एवं 400 मीटर दौड़ में अभिषेक तिवारी व 800मीटर दौड़ में शिवम प्रजापति 1500मीटर में दीपक कुमार तथा 3000 मीटर दौड़ में मोफीद अहमद  प्रथम स्थान पर रहे। लंबी कूद में शिवम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा गोला एवं चक्का प्रक्षेप मे रूपेश सिंह को प्रथम स्थान पर रहे।बालीबाल में बसौली की टीम को प्रथम एवं शाहमऊं की टीम को दूसरा स्थान मिला।निर्णायक की भूमिका में दीपेन्द्र सिंह उर्फ सोनू सिंह व पुष्पेन्द्र सिंह तथा मुन्नी लाल रहे। ।समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य विजय प्रकाश दूबे द्वारा विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न कराने मेंआनन्द यादव, महेश कुमार,सिकन्दर आदि  मौजूद रहे।

*Ad : जिला महिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर की अध्यक्ष डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pFXyih

Post a Comment

0 Comments