Adsense

स्कोर व डीडीएस ने शिक्षा की मजबूती के लिये प्रशासन को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

स्कोर व डीडीएस ने शिक्षा की मजबूती के लिये प्रशासन को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्कोर जिला यूनिट जौनपुर व डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका शिक्षा की मजबूती के लिए बालिकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। लोगों ने मांग किया कि किसी भी सरकारी स्कूलों को बंद करने पर रोक लगे तथा स्कूलों की समीक्षा करके दोबारा खोला जाए। हर 5 किलोमीटर के दायरे में विशेषकर बालिकाओं की 8वीं के बाद की शिक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर तक की सरकारी स्कूल खोले जायं। उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी स्कूल तथा कक्षा में महिला शिक्षकों की नियुक्ति को अनिवार्य किया जाए। हर स्तर की निजी स्कूलों को नियंत्रित करने के लिए एक समय रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को तैयार करके लागू किया जाय। महिला शिक्षकों का होना अनिवार्य किया जाए। प्रदेश में पलायन (सीजनल/स्थाई) के समय बालिकाओं की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीजनल गर्ल्स हास्टल खोला जाना। पलायन करने वाले बालिकाओं का पलायन प्रमाण पत्र जारी किया जाए। बालिका के प्रस्थान स्कूल से गंतव्य स्कूल के शिक्षा अधिकारियों के बीच सामंजस्य और समन्वय तंत्र का विकास किया जाए। प्रवासी परिवारों के वे बालिका जो कोविड-19 में वापस आए हैं, उन सभी बालिकाओं की शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा, संरक्षा तथा समस्त प्रदत्त अधिकार प्रदान करते मुख्य धारा में लाने के विशेष अभियान चलाया जाए। शिक्षा के अधिकार कानून 2009 का समयबद्ध पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा 3 साल से 18 तक की बालिकाओं की शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य की जाए। बालिकाओं के घर से स्कूल तक जाने व घर वापस आने तक की सुरक्षा और संरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में आरती सिंह, दिलरुबा, परवीन, स्वाति, एकता, सीमा, दीपिका, वैशाली, ज्योति, दीक्षा, कुमकुम तिवारी, रमेश यादव सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जिला महिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर की अध्यक्ष डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pkGhvi

Post a Comment

0 Comments