नया सबेरा नेटवर्क
शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के निधन की खबर लगते ही जनपद में शोक की लहर व्याप्त हो गई। शिक्षण संस्थानों एवं राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह शोक सभा कर पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद को श्रद्धांजलि दी।इसी क्रम में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के निधन का समाचार प्राप्त होते ही शोक की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान साहब ने कहा की पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का मोहम्मद हसन कॉलेज से बहुत निकट का संबंध रहा। सिर्फ कॉलेज से ही नहीं बल्कि मोहम्मद हसन साहब जो मछली शहर के जमीदार रहे उनसे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का बचपन से संबंध एवं लगाव रहा। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की मान्यता दिलाने में 1994 में महाविद्यालय के उस समय के प्रबंधक डॉ अबू मोहम्मद साहब के साथ अथक प्रयास किया था उन्हीं के प्रयास से इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का व्यक्तित्व सादगी,ईमानदारी से भरा हुआ था। जौनपुर के लोगों से अत्यंत प्रेम करते थे साहित्यिक गोष्ठियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे दलित साहित्य के मर्मज्ञ थे। पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का व्यक्तित्व कृतित्व अनुकरणीय रहा है। इस अवसर पर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान,डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ शाहिद अलीम, डॉ अरशद कमाल,डॉ के के सिंह,डॉ प्रवीण यादव,बीटीसी विभागाध्यक्ष जीवन लाल यादव,अहमद अब्बास खान इत्यादि मौजूद रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के दिवंगत होने की सूचना मिलते ही श्री गीता साहित्य कुटीर चक्के में प्रबंधक कुटीर संस्थान डॉ. अजयेन्र्द कुमार दुबे के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी गणमान्य जनो ने उनके प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक सभा में प्रबंधक श्री दुबे ने बताया कि संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यश: शरीर पंडित अभयजीत दुबे के अनन्य सहयोगी एवं कुटीर संस्थान के आजीवन सदस्य शुभेच्छु रहे साथ ही राजनीतिक शुचिता के आदशर््ा भी रहे उक्त अवसर पर पति पवन दुबे ध्ुव नाथ चौबे श्री भूषण मिश्र समेत आदि लोग उपस्थित रहे। वही कुटीर संस्थान की दूसरी इकाई कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी के निर्देश पर डॉ राघवेंद्र कुमार पांडे के उपस्थिति में पूर्व राज्यपाल माननीय माता प्रसाद जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता की राजनीति करने वाले कुशल राजनेता का निधन होने से आज कुटीर संस्थान परिवार अपने इस अपूरणीय क्षति से मर्माहत है। उक्त अवसर पर डॉक्टर रमेश चंद दुबे डॉ अमरेश ग्रंथाध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र डॉ अनुज कुमार शुक्ला चित्रसेन गुप्त डॉक्टर विनय पाठक डॉ अनुज कुमार शुक्ल श्रीमती पूनम सिंह कृष्ण प्रताप दुबे अखिलेश कुमार पांडे समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qDCN7G
0 Comments