नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बांद्रा न्यायालय, खेरनगर ,दीपक बाड़ी ,जय हिंद नगर ,रेलवे कॉलोनी ,जेपी रोड परिसर में आज शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर के प्रयासों से मच्छरों को नष्ट करने वाली दवाइयों का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर,संदीप तांडेल,तबस्सुम आगा ,राजेंद्र मोर ,महिला उपविभागसंघटक भक्ती भोंसले, नितीन मुणगेकर(उपशाखाप्रमुख),विकास भगत,जनार्दन पडवळ,संजय कदम,विश्वनाथ शिंत्रे,सचिन तावडे,बाळा भाईडकर,आबा म्हाद्गुत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दवाइयों के छिड़काव के बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pa28Wr
Tags
recent