नया सबेरा नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राजभवन में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुखद है कि 2014 के बाद नेताजी की ख्याति और योगदान को उपयुक्त सम्मान दिया गया है। उन्होंने जो मार्ग दिखाया उस पर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए।
बता दें कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी को ओडिशा के कटक में हुआ था। भारत सरकार ने उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जाएगा क्योंकि यह नेताजी की वीरता को दर्शाता है और यह कि उन्होंने कैसे देश को एकजुट किया।
इस बीच राज्यपाल धनखड़ ने होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में निष्पक्ष और हिंसा मुक्त विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39ZeWZ5
0 Comments