नया सबेरा नेटवर्क
डाटा फीडिंग की गड़बड़ी व खाता मिस्मैच का खामियाजा भुगत रहे गरीब किसान
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। विभागीय निष्क्रियता व डाटा फीडिंग में गड़बड़ी व खाता मिस्मैच का खामियाजा तहसील के किसान भुगत रहे हैं।तहसील के चक्कर लगाते थक चुके हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के जुड़ऊपुर गांव निवासी दयाराम पुत्र राम शिरोमणि एवं श्याम लाल पुत्र दूधनाथ का पैसा डाटा फीडिंग की गड़बड़ी के कारण दूसरे के खाते में जा रहा है। परमा देवी पत्नी स्व. घोल्लन के खाते में डाटा फीडिंग की गड़बड़ी व खाता मिस्मैच से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है जबकि भुक्त भोगियों ने आज व इससे पहले भी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किये और समाधान दिवस प्रभारी ने उप कृषि निदेशक को सुधार करने का निर्देश दिया। कागजी सुधार तो हो गया लेकिन योजना का लाभ आज तक इनको नहीं मिला। इसी प्रकार जुड़ऊपुर गांव के अमरनाथ, चिंतामणि, बड़े लाल पुत्रगण महंगू सरोज ने किसान सम्मान के लिये आवेदन कई महीनों पहले किया लेकिन आज तक खाते में पैसा नहीं आया। यह तो एक गांव का मामला है। इसी तरह तहसील क्षेत्र के हजारों किसान डाटा फीडिंग की गड़बड़ी की शिकायत लेकर तहसील व जिले के चक्कर काटते थक चुके हैं लेकिन कोई कारगर हल नहीं निकल रहा है जबकि जिलाधिकारी ने इसकी जिम्मेदारी लेखपालों को सौपी थी लेकिन सम्बंधित गांव के लेखपाल कोई रुचि नहीं लिये। पहले तहसील से आन लाइन करेक्शन व नये आवेदन हो जाते थे।लेकिन साइट बन्द कर दी गई। अब उप कृषि निदेशक कार्यालय में ही गड़बड़ी ठीक की जा रही है। वहां सभी शिकायती पत्र पहुंच कर रद्दी की टोकरी में चली जाती हैं। जब तक तहसील में साइट नहीं खुलती इस समस्या का समाधान सम्भव नहीं है। गड़बड़ी के निराकरण में बैंकों की भूमिका भी अहम है। आदेश के बावजूद भी कोई रुचि नहीं लेते और लाभार्थी बैंक से वापस लौट रहे हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह से मांग किया कि तहसील व गांवों में कैम्प लगाकर किसानों की समस्या का निराकरण किया जाय जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3976aYV
Tags
recent