नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 से जिला पंचायत पद के प्रत्याशी प्रवीण सिंह विकास के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया और यह तिरंगा यात्रा सोनहिता बाजार से दारुण पुर,बेलवई बाजार, मिश्रमऊ, सराय भोगी होते हुए सुजानगंज तिराहे बेनीपुर बसरही में जाकर समाप्त हुई। समाप्ति के बाद जिला पंचायत पद के उम्मीदवार युवा समाजसेवी विकास सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासी गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को बहुत ही भव्य रूप से मनाते हैं और सदैव हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि हम इसी प्रकार अपने देश के प्रति समर्पित रहे और उपस्थित युवाओं को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एक युवा ही भारत की तस्वीर को बदला था और युवा ही भारत की तस्वीर को बदलेगा युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है हम सभी युवा साथी मिलकर अपने देश के प्रति सदैव अग्रसर रहें और रैली में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ab0ddU
Tags
recent