नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि नेता जी के आदर्शों को आत्मत्सात कर राष्ट्र निर्माण में युवा अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि नेता जी का मानना था कि एक अच्छे सैनिक को सैन्य शिक्षा के साथ अध्यात्म की भी शिक्षा देनी चाहिए, ताकि उसका ध्यान अपने लक्ष्य से न भटके। आज युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। इसी क्रम में पूविवि रोवर/रेंजर के समन्वयक डा. जगदेव ने कहा कि नेताजी आजादी के बाद भी प्रासंगिक थे। कार्यक्रम का संचालन डा. सफीउज्जमा और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. अजय कृष्ण दुबे, डा. के.एस. तोमर, लक्ष्मी मौर्य, डा. अमरजीत, डा. मनोज मिश्र, डा. मनीष गुप्ता, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, डा. झांसी मिश्रा, डा. आलोक दास, आरके जैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MiqEGl
Tags
recent