नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुम्बई महानगरपालिका शिक्षण (एफ- उत्तर ) विभाग अंतर्गत सहकार नगर मनपा हिंदी शाला के इंचार्ज शिक्षक श्री जयनाथ बी यादव के सेवा निवृत्ति के अवसर पर एफ-उत्तर विभाग कार्यालय माटुन्गा में सेवा साफल्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ -उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी सम्मा श्री मुख्तार झेड शाह ने किया। दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजन के पश्चात सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत महापौर पुरस्कृत मुख्या श्रीमती लीलावती सिंह तथा इंचार्ज शिक्षक सुधीर डी कोचे ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की प्रस्ताविकी मुख्य शिक्षक विजय बहादुर यादव ने प्रस्तुत करते हुए गौरवमूर्ति के व्यक्तित्व व कृतित्व का विवेचन किया। प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने सत्कार मूर्ति के सेवा काल के स्वर्णिम तथा उल्लेखनीय उपलब्धियों का मानक उल्लेख किया। एफ-जी उत्तर विभाग के सभी मुख्य शिक्षक तथा इंचार्ज शिक्षक व वार्ड के एस एम सी सदस्य प्रतिनिधि मार्कंडेय गिरी ने सत्कार मूर्ति श्री जयनाथ बी यादव के आदर्श, सद्गुण, समर्पण तथा शिक्षकत्त्व को याद करते हुए उनका गुणगौरव किया। इस अवसर पर सम्मान का प्रतीक श्रीफल, शाल तथा मानपत्र व पुष्प गुच्छ प्रदान कर गौरवमूर्ति का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन- नियोजन तथा क्रियान्वयन एफ- जी/उत्तर विभाग के सभी मुख्य शिक्षकों ने विभागीय उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में किया। सत्कार मूर्ति श्री जयनाथ बी यादव ने अपने शैक्षणिक जीवन की सफलता में कर्मठता, परिश्रम, त्याग, सेवा समर्पण तथा विद्यार्थियों के प्रति अपार स्नेह व प्रेम के साथ- साथ उनकी रूचि, जिज्ञासा तथा गुणवत्ता विकास का जिक्र किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विभाग के यशस्वी व गुणवंत मुख्य शिक्षक वनोद कुमार मिश्र तथा महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने किया । जबकि आभार प्रदर्शन सर्व गुण संपन्न मुख्य शिक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय ने विनम्रता पूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम सारगर्भित तथा बोधगम्य रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iMrhUw
0 Comments