Adsense

प्रधानी चुनाव का बिगुल बजते ही गंवई राजनीति शुरू | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खुटहन ब्लाक अन्तर्गत ग्राम रामापुर (दरना) में प्रधानी चुनाव का बिगुल बजते ही वर्तमान प्रधान और भावी प्रधान में रस्साकसी शुरू हो गई है। भावी प्रत्याशी अपना वोट समेटने में लगे है जिसमें भावी प्रत्यासी प्रधान सूबेदार यादव ने वर्तमान प्रधान पर आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की फिराक में वर्तमान प्रधान के द्वारा एक एप्लिकेशन खुटहन के बीडीओ को दिया कि ग्राम निवासी रामापुर कुंजी लाल पुत्र सिरपत, रामफेर पुत्र बैजनाथ व संतलाल पुत्र फेकू राम जो नगवा ग्रामसभा में पाही पर रहते हैं, इसलिए इनका वोटर लिस्ट से नाम ग्राम रामापुर से काट दिया जाय जिस पर जांच की गई परंतु पाया गया कि वर्षों से सभी लोग रामापुर गांव में ही रहते हैं। नगवा ग्राम में पाही पर खेती-बारी करते हैं। सभी लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल व सारे कागजात रामापुर गांव के ही है। ये लोग मनरेगा में काम करते हैं। बैंक खाते भी यही के पते पर हैं। सभी लोगों ने संबंधित अधिकारियों को लिखित बयान दिया कि हम लोग बचपन से यही रहते हैं और यही वोट देते हैं और यही वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है, इसलिए हमारा नाम वोटर लिस्ट से न काटा जाय।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जिला महिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर की अध्यक्ष डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39AjzZH

Post a Comment

0 Comments