नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद द्वारा निःशुल्क कम्बल एवं जूता वितरण कार्यक्रम आराजी भूपत पट्टी में पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक के निवास पर हुआ जहां 50 चयनित लोगों को जूता एवं कम्बल दिया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा गरीब परिवार को ध्यान देती रहती है। कोई भी गरीब को ठण्ड न लगे, इसलिए कम्बल के साथ जूता भी वितरण किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश गिरि ने कहा कि जो गरीब बच्चों पढ़ने में कोई भी दिक्कत हो, वह संस्थाध्यक्ष से सम्पर्क करे। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि दान देने से सदा बढ़ता है। हम सभी को दान गरीब को देना चाहिए। इस अवसर पर भृगुनाथ पाठक, नीरज श्रीवास्तव, अवधेश गिरि, महेन्द्र प्रताप चौधरी, रमेश श्रीवास्तव, सतोष अग्रहरि, दिलीप जायसवाल, शरद साहू, सतेन्द्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय अस्थाना ने किया। अन्त में शिव गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2JOGlUM
Tags
recent