नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। हिन्दु युवा वाहिनी ब्लाक इकाई बदलापुर के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सेठ की अध्यक्षता में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई हिन्दू युवा वाहिनी नगर इकाई बदलापुर के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सुधीर सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई हिन्दु युवा वाहिनी ब्लाक इकाई महराजगंज के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष नितिन यादव की अध्यक्षता में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पे माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया हिन्दु युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह लकी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का व्यक्तित्व बहुयामी था गुरु गोविंद सिंह जी एक योद्धा भी थे एक वक्ता भी थे एक लेखक भी थे एक बहुत अच्छा नेतृत्व देने वाले नेतृत्व कर्ता भी थे गुरु गोविंद सिंह जी एक बार अपने अनुयाइयों कि एक सभा बुलाई और कहा कि जिसको बलिदान देना हो वो आगे आए एक व्यक्ति आगे आया गुरु गोविंद सिंह उस व्यक्ति को लेकर एक तम्बू में गए कुछ समय बाद गुरु गोविंद सिंह अकेले बाहर आए उनके हाथ में एक तलवार था उस तलवार से खून टपक रहा था लोगो ने सोचा गुरु गोविंद सिंह जी ने उस व्यक्ति का बलिदान ले लिया गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा और कौन बलिदान देना चाहता है तो दूसरा व्यक्ति आगे आया इसी प्रकार से पाच लोगो के साथ किया गया अंत में गुरु गोविंद सिंह जी उन पाचो व्यक्तियों को तम्बू के अंदर से लेकर बाहर आते है और कहते है मुझे ऐसे अनुयाई तैयार करने है जो अपने प्राणों को हथेली पर रखे और एक आदेश पर देश, धर्म व संस्कृति के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दे उसके बाद खालसा पंथ की स्थापना की। उक्त मौके पे अमृतेश शर्मा, अनुपम सिंह, रविभान गौतम पंकज सिंह, किरन निगम, रोहित सिंह, अम्बर सिंह, सचिन शुक्ला, संतोष सिंह, दिनेश गुप्ता, विनय यादव, राज कुमार तिवारी, विनय तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iGrsB3
0 Comments