नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर/बदलापुर। शुक्ला क्रिकेट प्रतियोगिता दाउदपुर बदलापुर का उदघाटन हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह लकी व हिन्दू युवा वाहिनी बदलापुर के नगर अध्यक्ष सुधीर सिंह मुन्ना के द्वारा फीता काटकर किया गया। उदघाटन के उपरान्त कुलदीप सिंह लकी ने कहा कि इस प्रकार के टूनामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है खिलाड़ियों को इस प्रकार के खेल में विवादों से बचना चाहिए ज्यादातर विवाद अंपायर के गलत फैसलों के कारण उत्पन्न होता है जिस प्रकार से अन्तर राष्ट्रीय स्तर के मैचों में खिलाड़ियों के द्वारा अंपायर का सम्मान किया जाता है अंपायर के फैसलों का सम्मान किया जाता है ठीक उसी प्रकार से इस घरेलू टूनामेंट में भी खिलाड़ियों के द्वारा अंपायर का सम्मान किया जाय व अंपायर के फैसलों का सम्मान किया जाय ताकि कोई विवाद ही ना उत्पन्न हो। सुधीर सिंह मुन्ना ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेला जाए युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी नाम रोशन करना चाहिए उक्त अवसर पे टूनामेंट के आयोजक सचिन शुक्ला, अंकित शुक्ला, नितिन शुक्ला, चंचल शुक्ला,सचिन,अंकित, सिद्धार्थ, रोशन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35eNjKd
Tags
recent