आज वरुण और नताशा लेंगे सात फेरे, शादी में शामिल होंगे ये सितारे | #NayaSaberaNetwork

आज वरुण और नताशा लेंगे सात फेरे, शादी में शामिल होंगे ये सितारे | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: एक्‍टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के लिए आज का दिन बेहद ही खास हैं। मेहंदी और संगीत के बाद आज दोनों सात फेरे लेंगे और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। परिवारवालों की मौजूदगी में वरुण और नताशा की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी।
खबरों के मुताबिक, अलीबाग के आलीशान 'द मैंशन हाउस' में शादी होगी। यह एक आलीशान होटल है और इसमें 25 कमरे है। व्‍हाइट कलर के इस आलीशन मेंशन में एक्‍सॉटिक पूल भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मैंशन को एक रात के लिए बुक करने की कीमत 4 लाख रुपये है। इसमें खाना भी शामिल है।
कौन हैं नताशा दलाल
नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT), न्‍यूयॉर्क से फैशन की पढ़ाई की है। इनदिनों वह भारत में काम कर रही हैं। नताशा की पूरी फैमिली दिल्ली में ही रहती है। भारत आने के बाद उन्होंने खुद का डिजाइन हाउस लॉन्च किया. उनके फैशन डिजाइन हाउस का नाम नताशा दलाल लेबल है जो ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट के लिए फेमस है।
खुद लहंगा किया डिजाइन
नताशा दलाल ने शादी का अपना लहंगा खुद ही डिजाइन किया है। वहीं, वरुण का आउटफिट कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। नताशा दलाल पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और वरुण धवन की बचपन की दोस्त हैं। दरअसल दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और छठी क्लास से ही एक-दूसरे को जानते थे। 
स्‍टाफ मेंबर्स के फोन सील
वरुण की शादी की तसवीरों का इंतजार कर रहे फैंस को यह खबर निराश कर सकती है। स्‍टाफ मेंबर्स के मोबाइल फोन सील कर दिए गए हैं। उन्‍हें शादी को लेकर सीधा निर्देश दे दिया गया है। होनेवाली दुल्‍हन बिल्‍कुल नहीं चाहती कि शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, नताशा वेन्‍यू पर कोई फोन पॉलिसी नहीं चाहती हैं। हालांकि, यह जानना अभी बाकी है कि क्या मेहमानों के लिए भी यही नीति लागू होगी।
ये सितारे होंगे शामिल  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई सारे स्टार इस शादी में हिस्सा लेंगे। शाहरुख खान, सलमान खान और करण जौहर पहुंच सकते हैं, साथ ही कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस शादी का हिस्सा बन सकती हैं। इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है। वहीं, 27 जनवरी को होने वाले वेडिंग रिसेप्शन में सारे सितारे शामिल होंगे जो मुंबई में होगा।

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Y8nkjF
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534