नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट,शिवसेना प्रमुख स्व. बाला साहब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा के गट क्रमांक 4 में एम-पश्चिम विभाग स्थित कलेक्टर कॉलोनी मनपा हिंदी माध्यमिक शाला, चेंबूर पूर्व के छात्र युवराज मनोज कसारा ने मनपा स्कूलों का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दसवीं कक्षा के छात्र युवराज ने कोरोना विषय पर प्रेरणादायक चित्र बनाकर 25 हजार रुपए का पुरस्कार जीता है। युवराज की उपलब्धि पर शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी ममता राव, अधीक्षक बलसराफ़, प्रशासकीय अधिकारी तनुजा उघाड़े, विभाग निरीक्षक पंकज पिंपळे, नसरीन आरज़ू, ख्रिस्तिना डायस, विश्वास रोकडे, विजय जाधव, मुख्याध्यापक संजय रामस्वरूप पाल, इमारत प्रमुख शुभांगी जाधव, शिक्षक गणेश सलवदे, अनिता उपाध्याय, रेणु मौर्या, कमल गायकवाड़, भाविका पाटिल और कला निदेशक योगेश मोरे ने छात्र युवराज को बधाई दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Yc4hVq
Tags
recent