नया सबेरा नेटवर्क
संघर्षो के कारण ही प्रदेश नेतृत्व ने बढ़ाई जिम्मेदारी
जौनपुर। प्रांतीय संगठन मंत्री का हुआ भव्य स्वागत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मडि़याहूं अध्यक्ष विशाल सिंह एंव मंत्री प्रदीप सूर्या के नेतृत्व में मडि़याहूं के सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में जनपद के अध्यक्ष अमित सिंह का प्रांतीय संगठन मंत्री बनाए जाने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत सम्मान समारोह मे उपस्थिति अतिथियों का स्वागत सुमति श्रीवास्तव ने स्वरचित गीत से किया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षक संघ के जनपदीय संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अमित सिंह के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों ने निरंतर प्रदेशीय नेतृत्व के साथ कंधा से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ा है, उनके संघर्षों को मद्देनजर रखते हुए आज प्रदेश ने उनको महत्वपूर्ण दायित्व दिया है इसके लिए उनको हार्दिक शुभकामनाएं। जनपदीय संगठन मंत्री अ·ानी सिंह ने कहा कि यह सिर्फ अमित सिंह के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको प्रदेशीय नेतृत्व ने सम्मानित नहीं किया है बल्कि प्रदेशीय नेतृत्व ने जनपद के समस्त शिक्षकों के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है जिसके लिए प्रदेशीय नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी ने कहा कि संघर्ष को धार देने का समय आ गया है और ऐसे समय में युवा चेहरों को आगे लाने के लिए प्रदेशीय नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।जलाध्यक्ष/प्रदेशीय संगठन मंत्री अमित सिंह ने सम्मान समारोह के लिए मड़यिाहूं ब्लॉक के सभी शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व ने यह दायित्व सिर्फ अमित सिंह को नहीं दिया है बल्कि जनपद के समस्त सम्मानित शिक्षक साथियों के संघर्ष के जज्बे को सम्मानित करने कार्य किया है इसके लिए हम प्रदेशीय नेतृत्व का जनपद के समस्त शिक्षकों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।वक्ताओं में प्रमुख रूप से अर्चना सिंह, उमेश यादव, संतोष सिंह, बघेल राजेश सिंह टोनी, दिवाकर चौहान, भूपेश सिंह, संतोष सिंह अध्यक्ष बरसठी, कोषाध्यक्ष मीरा रजक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त लाल ने किया।अंत में सम्मान समारोह में ब्लॉक के एकत्रित सभी शिक्षक साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह ने कहा कि ब्लॉक इकाई मडि़याहूं शिक्षक संघर्षों में हमेशा जनपदीय ईकाई के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर रहेगा।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ मडि़याहूं के ब्लॉक मंत्री प्रदीप सूर्या ने किया। अपने संबोधन में मंत्री प्रदीप सूर्या ने कहा कि मै अपने शिक्षक साथियों के हितो और अधिकारों लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर उदयभान,शशांक शेखर मिश्र, प्रीती, जरीना,अमित नारायण, देवेश कुमार, विजय शंकर, डॉ साकेत, अमित अस्थाना भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह, राघवेंद्र सिंह अंजुलता, नीलम गौतम शुशील यादव, अमित मिश्रा,मनोज पाठक, नवीन सिंह,हरिलाल, नितिन यादव पंकज सिंह, ज्ञानप्रकाश, नरेंद्र भारती, शरद यादव ,विष्णु गुप्ता, शयाम बाबू, राकेश सिंह,विजय यादव, चंद्रधरी पाल ,अनिल यादव, रामचंद्र मौर्य विजय तिवारी, संजय तिवारी राजेशसिंह,धर्मपाल सिंह, सुशील यादव, रामचंद्र मौर्य, पंकज सिंह शालिनी सिंह अंजुलता, संजय मौर्य प्रवीण सिंह अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XGlCWA
Tags
recent