नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना महामारी काल में जहां भारत समेत पूरी दुनिया विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्षरत है, वहीं दयनीय आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे निजी विद्यालय के संचालकों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर निजी विद्यालय संचालक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप करके जल्द से जल्द विद्यालय खोलने की मांग किया। मोर्चा के अध्यक्ष उदय सिंह के नेतृत्व में निजी विद्यालय संचालकों ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह के सामने अपनी समस्याओं को रखा। संचालकों ने जिलाधिकारी के सामने बंद पड़े विद्यालयों के शिक्षकों को आर्थिक सहायता, बिजली बिल की माफी, गाड़ियों की मासिक किश्त की माफी, मासिक किश्त पर लगने वाले ब्याज पर माफी की मांग रखी। इसके अलावा मोर्चा के सदस्यों ने आर्थिक स्थिति से जूझ रहे विद्यालयों को जल्द से जल्द खोलने की मांग किया जिससे वर्तमान शिक्षा सत्र को आगामी दो-तीन महीने में सफलतापूर्वक समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर अध्यक्ष उदय सिंह भारतीय, सचिव अखिलेश चंद्र मिश्रा, राम नयन यादव, अखिलेश सिंह, संजय दूबे, डा. बृजेश जायसवाल, अंजनी सिंह, जगदीश गुप्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MyzYGb
Tags
recent