Adsense

लोक संगीत में निहित है भारतीय संस्कृति का लोकगानः पूर्व निदेशक | #NayaSaberaNetwork

लोक संगीत में निहित है भारतीय संस्कृति का लोकगानः पूर्व निदेशक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
तीन दिवसीय संगोष्ठी व लोकोत्सव कार्यक्रम शुरू
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमारी गांव में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अवधी लोक संगीत एवं कला का 3 दिवसीय संगोष्ठी एवं लोकोत्सव कार्यक्रम सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी के सौजन्य से प्रारम्भ हुआ। लोकोत्सव में प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश अशोक बनर्जी ने कहा कि लोक संगीत में हमारी प्राचीन मान्यताओं और परम्पराओं का समावेश है। इसमें हमारी संस्कृति का लोकगान परिलक्षित होता है। परिवर्तन के दौर में बहुत सी संस्कृतियों का अस्तित्व नष्ट हो गया परन्तु भारतीय संस्कृति आज भी विश्व-पटल पर सतत् दैदीप्यमान है। ग्रामीण अंचल में अवधी लोक संगीत एवं कला के आयोजन एवं संरक्षण से ही हमारी संस्कृति और प्राचीन परम्पराएं संरक्षित हैं। लोक कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन में सर्वांगीण विकास अकादमी संस्थान के अध्यक्ष दयाशंकर पाण्डेय तथा सचिव इंदु प्रकाश मिश्र का प्रयास प्रशंसनीय है। लोकोत्सव कार्यक्रम में लखनऊ से पधारे अनुभव सांस्कृतिक दल व उन्नाव के बाबा दीन मिश्रा सांस्कृतिक दल तथा सोनम सरोज लोक गीत पार्टी जौनपुर के लोक कलाकारों ने लोक गीत एवं नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कान्हा बरसाने में आ जइहो बुला रही राधा प्यारी पर अभिषेक और रीना अपूर्व लोक नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित जनमानस को भाव-विभोर कर दिया। लोक कलाकार पूनम ने होली खेलै रघुबीरा प्रस्तुत करके लोगों को खूब आनन्दित किया। प्रदेश की राजधानी से आये जादूगर सुरेश ने संयुक्त रूप से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बंगाल का काला जादू दिखाकर लोगों को सम्मोहित कर लिया। क्षेत्रीय कलाकारों में गायक कार्यक्रम के प्रभारी ब्रजेश पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, लालता प्रसाद विश्वकर्मा, मोहम्मद नईम, राम कलप मौर्या, अंकित मिश्रा, मो. इस्लाम, विजय कुमार, लालचन्द सहित अन्य ने अपने लोक संगीत एवं कला के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष दया शंकर पाण्डेय व संचालन राजीव त्रिपाठी ने किया। अन्त में सचिव इन्दु प्रकाश मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। लोकोत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न, शाल और प्रमाण पत्र प्रदान करके पत्रकारों एवं लोक कलाकारों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौबै, प्रणय तिवारी, डा. प्रदीप दूबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Ad : लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3j09kCc

Post a Comment

0 Comments