नया सबेरा नेटवर्क
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने कहा है कि भारत विकासशील देशों की आवाज बनेगा और आतंकवाद जैसे मानवता के दुश्मनों के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने कार्यकाल में वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के मामलों के मानवता केंद्रित और समावेशी समाधान लाने के लिए काम करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने ये बातें सुरक्षा परिषद में सोमवार को आयोजित विशेष ध्वज स्थापना समारोह में अपने संबोधन में कहीं। विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच नए अस्थायी सदस्यों - भारत, नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मेक्सिको के झंडे लगाए गए। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर एक जनवरी को अपना कार्यकाल शुरू किया। सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का कार्यकाल 2021-22 तक होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/392s6nN
Tags
recent