नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के अलफस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवनभर गरीब, कमजोर, पिछड़ों की लड़ाई रहते रहे। वे देश के पहले अतिपिछड़े समाज से मुख्यमंत्री हुए और मुख्यमंत्री रहते हुए कमजोरों के लिये ऐतिहासिक फैसला लिया जो आज पिछड़ों को आरक्षण मिला है। सबसे पहले वे बिहार के मुख्यमंत्री होने के बाद पिछड़ों का आरक्षण लागू किये। देश को आजाद कराने में बहुत बार जेल भी गये। समाजवाद को कायम करने के लिये सभी यातनाएं सहे लेकिन कभी पीछे नहीं हटे। उनके सोच को हम लोग मिलकर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर यशवंता यादव, राजन यादव, राहुल त्रिपाठी, राजदेव यादव, अनवारुल हक, बाबा यादव, गामा सोनकर, अमजद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sUMZdC
0 Comments