नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के प्रांगण में नव वर्ष कैलेंडर के पहले दिन शिक्षकों ने पौधरोपण कर विश्व कल्याण की कामना की। अनुप्रयुक्त सामजिक एवं मानविकी संकाय के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने कहा कि नव वर्ष में सम्पूर्ण विश्व में खुशहाली आए, इसी कामना के साथ आज पौधरोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में कोरोना जैसी बीमारी ने विश्व में अधिसंख्य देशों के जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया। यह वर्ष निश्चित तौर पर जनमानस में नई ऊर्जा का संचार करेगा। जनसंचार विभाग के शिक्षक डा. अवध बिहारी सिंह ने कहा कि मानव जीवन तभी सुरक्षित रहेगा जब पर्यावरण संतुलित और सुरक्षित रहेगा। विधि विभाग के शिक्षक डा. अनुराग मिश्र ने कहा कि नया वर्ष प्रति वर्ष आता है लेकिन यह वर्ष कई मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी को इस वर्ष स्वास्थ्य के मुद्दे पर और गंभीर होना होगा। इस अवसर पर डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. चन्दन सिंह, पंकज सिंह, प्रमिल यादव आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38XBxoK
Tags
recent