नया सबेरा नेटवर्क
गाजियाबाद। गाजियाबाद में श्मशान घाट के छत ढहने के मामले में योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने मुरादनगर हादसे में पीड़ित के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने श्मशान घाट की छत ढहने के मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हादसे के बाद से अजय त्यागी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
इसके अलावा तीन नगर निकाय अधिकारियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, वहीं इलाके में तनाव बढ़ने के बीच हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने अधिक मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर दो शव रखकर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग जाम कर दिया। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। श्मशान घाट में जिस गलियारे की छत ढही है, उसका निर्माण कार्य दो महीने पहले शुरू हुआ था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ofTMfp
Tags
recent