नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड पर मंगलवार को समूह की महिलाओं को वितरण के लिये दूध और घी उपलब्ध कराया जायेगा। यह जानकारी एडीओ आईएसबी संजीव रतन ने दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को समूह की महिलाओं को फोन करके बुलाया गया है। समूह की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा सदस्यों के साथ महिलायें आयेंगी। उक्त सामान ब्लॉक से रिसीव करने के बाद गांव में ले जाकर आगनबाड़ी से बच्चों की सूची लेकर किसी एक निश्चित स्थान पर सभी को आगनबाड़ी की उपस्थिति में वितरण करवायेंगी। उन्होंने कहा जिन समूह की महिलाओं को फोन किया गया है। वह आकर दूध और घी रिसीव करें और वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2N3UCOA
0 Comments