नया सबेरा नेटवर्क
रिदम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी कॉमेडी वेब सीरीज "चर पर पो" 13 फरवरी को यूट्यूब के रिदम एंटरटेनमेंट नामक चैनल पर रिलीज हो रही है । इस कॉमेडी शो का निर्देशन जौनपुर के रहने वाले सागर शान ने किया है, इससे पहले भी सागर बहुत सी बॉलीवुड एवं भोजपुरी फिल्मों में अपना डांस डायरेक्शन कर चुके है । सागर शान ने बताया कि जहां आजकल लोग वेब सीरीज के नाम पर गाली नग्नता को परोस रहे हैं वहीं एक साफ-सुथरी कॉमेडी सीरीज से लोगों का मनोरंजन करने का काम किया जाएगा। इस वेब सीरीज से आज कल के यूथ को भी एक संदेश देने का काम किया जाएगा कि वह अपने मार्ग से ना भटके वही काम करें जिसे कर सकते हैं जबरदस्ती से थोपा गया कार्य हमेशा असफल होता है । इस कॉमेडी शो के कलाकारों में सागर शान, रजत सिंह, प्रमोद गुप्ता, नीरज कुमार, शिव जतन प्रजापति एवं निक्की ने शानदार अभिनय किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZcuCTV
Tags
recent