नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद शाखा जौनपुर के कर्मचारियों ने आज 6वें दिन अपनी 18 सूत्रीय मार्गों के समर्थन में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किये। यह कार्यक्रम कर्मचारियों द्वारा 27 फरवरी तक चलाया जायेगा। फिर भी यदि मागों के सन्दर्भ में सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ तो 28 फरवरी से जन जागरण एवं गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को जागृत करेंगे तथा मीडिया के जरिये व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। फिर भी सरकार यदि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 18 मार्च को जनपद मुख्यालय पर उपवास रखकर विशाल धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।
उक्त के उपरान्त हाईकमान द्वारा सम्पन्न कार्यक्रम व स्थितियों परिस्थितियों की समीक्षा कर प्रभावी कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी जिसमें अनिश्चित कालीन हडताल भी शामिल हो सकती है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा जौनपुर के घटक रोडदेज कर्मचारी संयुक्त परिषद स्टेनोग्राफर महासंघ, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एशो०. होम्योपैथी फार्मासिस्ट सेवा संघ राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट संघ पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ, राजकीय नर्सेज संघ, उप्र प्रयोगशाला प्राविधिक संघ राजकीय आप्टोमेटिक एशो०, एक्स-रे टेक्नीशियन एशो0, उ0ग्र० डेन्टल हाईजीनिस्ट एण्ड टेक्नोलाजिस्ट एशो०, राजकीय कुष्ठ कर्मचारी संघ उ0प्र0 बेसिक हेल्थ वर्कर एशोए, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, राजकीय शिक्षक संघ एन०एच०एमा संविदा कर्मचारी एशो०, आउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ आदि संघों ने काला फीता बाधकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्टाफ नर्सेज संघ की अध्यक्ष शारदा सिंह, ए०एन०एम० संघ की रूक्मिणी राय, एनएच0एम0 संविदा कर्मचारी संघ के सूर्य प्रताप सिंह, स्टोनो ग्राफर संघ से श्रीमती सुमनलता यादव लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष अली अहमद आदि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ND4X4H
0 Comments